20.8 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

यूपी में दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन, किसान एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पीछे छूटे

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) में रविवार को एक बड़ा रेल (train) हादसा टल गया। यहां फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) ट्रेन कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई। इंजन से जुड़ा हिस्सा इंजन के साथ आगे निकल गया। जबकि पीछे की आठ बोगियां रेलवे ट्रैक (railway track) पर कुछ दूर चलने के बाद रुक गईं।

यह भी पढ़ें-गुजरात में चलती ट्रेन से अचानक अलग हो गए डिब्बे, मची अफरा-तफरी

हालांकि राहत की बात यह रही कि पूरी घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि रविवार सुबह करीब 4 बजे बिजनौर (Bijnor) में फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इंजन समेत आधे डिब्बे स्योहारा रेलवे स्टेशन (railway station) पर पहुंच गए। वहीं गार्ड समेत ट्रेन के 8 डिब्बे चकराजमल के पास छूट गए।

ट्रेन (Kisan Express) के डिब्बों में बड़ी संख्या में यूपी पुलिस भर्ती (UP Police recruitment) के अभ्यर्थी और सामान्य यात्री सवार थे। रेलवे पुलिस ने चार बसों में यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों को बरेली भेजा। रेलवे (railway) अधिकारियों के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि हादसे के बाद भी ट्रेन (Kisan Express) के दोनों हिस्से सुरक्षित रहे और उनमें बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

हादसे के बाद रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन (Kisan Express) के दोनों हिस्सों को जोड़ने का काम शुरू किया। साथ ही पुलिस (police) ने सभी यात्रियों को समझाकर शांत किया। परीक्षा देने गए छात्रों को बसों व अन्य साधनों से उनके परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया। रेलवे (railway) के अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन फिरोजपुर से धनबाद के लिए निकली थी।

Tag: #nextindiatimes #KisanExpress #railway

RELATED ARTICLE

close button