मुंबई। रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म मर्दानी (Mardaani) को फैंस ने खूब पसंद किया, जिसके 5 साल बाद मर्दानी 2 बनी। अब दूसरे पार्ट के 5 साल बाद एक बार फिर रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) मर्दानी 3 से वापसी करने को तैयार हैं। मेकर्स ने मर्दानी 3 (Mardaani Chapter 3) का ऐलान कर दिया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) का खतरनाक अवतार दिख रहा है।
यह भी पढ़ें-बुरी फंस गई पूनम पांडे, 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज
यशराज फिल्म्स ने ‘मर्दानी’ के 10 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ‘मर्दानी’ (Mardaani) और ‘मर्दानी 2’ से रानी (Rani Mukherjee) के जबरदस्त सीन्स दिखाए गए हैं। इसके आखिरी में बताया गया है कि जल्द ही इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म भी आने वाली है। बता दें कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) ने शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया है। इसमें वह महिला पुलिस हैं, जो एक सशक्त और मजबूत किरदार है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ (Mardaani Chapter 3) की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है लेकिन अभी इसमें फाइनल टच देना बाकी है। इसके बाद फिल्म प्री-प्रोडक्शन (pre-production) वाले चरण में चली जाएगी। कहा जा रहा है कि ‘मर्दानी 3’ (Mardaani Chapter 3) की शूटिंग अगले साल यानी 2025 से शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया है।

बता दें साल 2014 में 22 अगस्त को यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) प्रोडक्शन की तरफ से मर्दानी (Mardaani) को रिलीज किया गया था। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वाले दरिंदों को और सिस्टम से खिलवाड़ करने वाले राजनेताओं को रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) खाकी वर्दी पहनकर सबक दिखाती हुईं नजर आईं। इसके बाद साल 2019 में मर्दानी के दूसरे पार्ट को बड़े पर्दे पर उतारा गया।
Tag: #nextindiatimes #MardaaniChapter3 #RaniMukherjee