मुंबई। शिरडी से मुंबई जा रहे एक व्यक्ति को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) में परोसी गई दाल में कथित तौर पर कॉकरोच (cockroach) मिला। रिक्की एम जेसवानी नाम के यात्री वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) से शिरडी से मुंबई जा रहे थे। उनके खाने में ज़िंदा कॉकरोच (cockroach) मिला, जिसने ट्रेन के खराब खाने की लोगों को याद दिला दी है। उन्होंने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें-भारत बंद के दौरान पटना में बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर यूजर ने 3 तस्वीर और 1 वीडियो पोस्ट कर लिखा कि वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) में परोसी गई दाल में निकला कॉकरोच। पहली तस्वीर में पैसेंजर द्वारा कंपलेन का पूरा विवरण लिखा हुआ है। रिक्की जेसवानी ने कंपलेन में लिखा कि जो दाल उन्हें परोसी गई थी, उसमें जिंदा कॉकरोच (cockroach) मिला था। वहीं खाने में मिली दहीं भी काफी खट्टी थी। साथ ही, खाने में एक मरा हुआ कॉकरोच (cockroach) भी मिला है।

रिक्की ने लिखा कि इस घटना को आईआरसीटीसी मैनेजर (IRCTC manager) नरेंद्र मिश्रा ने कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि यह समस्या उनके साथ पैसेंजर्स (passengers) को C5 कोच में 46,47,42 और 52, 57 नंबर की सीट पर भी उठानी पड़ी है। रिक्की ने दाल में निकले कॉकरोच (cockroach) की तस्वीर भी पोस्ट की थी।
इसके अलावा इस पोस्ट में अटैच वीडियो में एक लड़के को कैटरिंग स्टाफ (catering staff) से खराब खाने को लेकर कंपलेन करते भी सुना जा सकता है। जिसमें वे कह रहा है कि अगर उसके 80 साल के दादा का पेट कॉकरोच (cockroach) ने ले लिया तो? क्लिप में सूट-बूट पहना शख्स बहुत ही विनम्रता से पैसेंजर को कंपलेन करने की सलाह देता नजर आ रहा हैं।
Tag: #nextindiatimes #cockroach #VandeBharat #train