30.6 C
Lucknow
Monday, April 7, 2025

बदलापुर मामले में शिंदे सरकार का सख्त एक्शन, 300 लोगों पर FIR; 40 गिरफ्तार

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित बदलापुर (Badlapur) के एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन शोषण (sexual abuse) का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बच्चियों के अभिभावकों (parents) ने स्कूल के सामने एकत्र होकर मंगलवार को वहां तोड़फोड़ और पथराव किया।

यह भी पढ़ें-‘भारत बंद’ का दिखने लगा असर, कई जगह रोकी गई ट्रेनें

इस घिनौनी वारदात के विरुद्ध अभिभावकों (parents) को आम नागरिकों का भी साथ मिल गया और कुछ ही समय में अभिभावकों (parents) का साथ देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सभी ने बदलापुर (Badlapur) रेलवे स्टेशन की ओर रुख किया और वहां पहुंचकर रेलवे ट्रैक (railway track) पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके चलते कई घंटे तक लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।

विरोध प्रदर्शन (protest) और तोड़फोड़ के मामले में आज (21 अगस्त) महाराष्ट्र पुलिस ने (Badlapur) सख्त एक्शन लिया है। विरोध प्रदर्शन कर रहे 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

फिलहाल बदलापुर (Badlapur) में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है। रेलवे पुलिस (Railway Police) के जीआरपी डीसीपी मनोज पाटिल ने बताया कि स्थिति अब सामान्य है। विरोध में बदलापुर (Badlapur) रेलवे स्टेशन पर एकत्र प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए मंगलवार को पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। बताते चलें कि अदालत ने दो स्कूली लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी व्यक्ति की पुलिस हिरासत 26 अगस्त तक बढ़ा दी।

Tag: #nextindiatimes #Badlapur #Police

RELATED ARTICLE

close button