30 C
Lucknow
Tuesday, October 14, 2025

CBI ने आरजी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ दर्ज किया केस

नई दिल्ली। सीबीआई ने कोलकाता को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई बीते चार दिनों से संदीप घोष से पूछताछ कर रही थी। वहीं कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ आज मामले पर सुनवाई करेगी। कोलकाता की एक अदालत ने सीबीआई को आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद जल्द ही आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने उनसे कई सवाल पूछे हैं, जिनमें अस्पताल की सुरक्षा और उनके इस्तीफे से जुड़े सवाल शामिल हैं। उनसे यह भी पूछा गया है कि मौत को आत्महत्या घोषित करने में इतनी जल्दी क्यों थी, अपराध स्थल से छेड़छाड़ क्यों की गई और सेमिनार हॉल के पास के कमरों की अचानक मरम्मत क्यों की गई, जहां डॉक्टर का शव मिला था।

RELATED ARTICLE

close button