23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

दिल्ली पहुंची विनेश फोगाट, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत

Print Friendly, PDF & Email

हरियाणा। पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की वतन वापसी हो गई है। वे दिल्ली एयरपोर्ट (airport) से करीब 11 बजे बाहर आईं। इस दौरान वे अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के गले लगकर रोने लगीं। उनके स्वागत में पहुंचे लोग ढोल नगाड़ों पर जमकर नाचे।

यह भी पढ़ें-विनेश फोगाट की अपील खारिज, सिल्वर मेडल की आखिरी उम्मीद भी टूटी

देश पहुंचने के बाद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) एयरपोर्ट (airport) पर भावुक हो गईं। उनके चेहरे पर सपना टूटने का दर्द और समर्थन की खुशी दोनों देखी जा सकती थी। वह किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। विनेश (Vinesh Phogat) के स्वागत के लिए गांव (village) में बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। गांव के मुख्य द्वार को भी सजाया गया है और गांव (village) के बुजुर्ग और युवा तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट (airport) से विनेश (Vinesh Phogat) के पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) तक करीब 125 किलोमीटर के रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत होगा। गांव (village) के खेल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम रखा गया है। हालांकि एक दिन पहले ही आचार संहिता (code of conduct) लग जाने के कारण राज्य सरकार (state government) इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रही है।

सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) ने कुछ दिन पहले विनेश को 4 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। वहीं बलाली गांव के पूर्व सरपंच राजेश सांगवान ने बताया कि विनेश (Vinesh Phogat) को गोल्ड विजेता की तरह ही सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए देसी घी के व्यंजन तैयार कराए जा रहे हैं। प्लेयर, कोच समेत अन्य लोगों को पहलवानों वाली डाइट दी जाएगी। विनेश (Vinesh Phogat) के भाई हरविंद्र फोगाट ने बताया कि विनेश के कार्यक्रम का पूरा रूट मैप तैयार कर लिया है। विनेश भले ही मेडल से वंचित रह गई, पूरे देश की आवाज और आशीर्वाद उसके साथ है।

Tag: #nextindiatimes #VineshPhogat #airport

RELATED ARTICLE

close button