नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार को हो गई। जिसके तहत 2022 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए पुरस्कार (National Film Awards) दिये जाएंगे। बेस्ट एक्टर श्रेणी में कन्नड़ फिल्म कांतारा (Kantara) के लिए ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) विजेता रहे, जबकि मलयालम फिल्म आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया।
यह भी पढ़ें-‘स्त्री 2’ के लिए सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़, इस डायलॉग पर खूब बजीं सीटियां
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) के लिए इस बार प्रशांत नील की फिल्म KGF ने बाजी मार ली है। उसने दो कैटिगरी में अवॉर्ड जीता है। वहीं, मनोज बाजपेयी को सीरीज ‘गुलमोहर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड (National Film Awards) मिला है। रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड (National Film Awards) मिला है। ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) को फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) के लिए बेस्ट एक्टर और नित्या मेनन, मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है।
आपको बता दें कि इस साल अवॉर्ड्स (National Film Awards) जीतने की रेस में कई फिल्में हैं। इस साल 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच रिलीज हुईं फिल्मों को ध्यान में रखकर नेशनल अवॉर्ड (National Film Awards) अनाउंस किए गए। बेस्ट एक्टर (Best Actor) की कैटिगरी में ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty), मनोज बाजपेयी और ममूटी के बीच कड़ी टक्कर दिखी।
साल 2023 में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड (National Film Awards) अल्लू अर्जुन ने जीता था। उन्हें यह सम्मान फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए मिला था। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति सेनन ने ‘मिमी’ के लिए जीता था। नेशनल अवॉर्ड्स (National Film Awards) की शुरुआत साल 1954 में हुई थी, और तब इनका नाम स्टेट अवॉर्ड्स था। तब सिर्फ क्षेत्रीय भाषा की बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित किया जाता था।
Tag: #nextindiatimes #NationalFilmAwards #RishabShetty