33.4 C
Lucknow
Wednesday, August 27, 2025

’12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी’, स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश का बड़ा ऐलान

पटना। बिहार में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग इस जश्न में जोश और जुनून के साथ हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने तिरंगा फहराया। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनता के नाम अपने संदेश में कहा कि बिहार (Bihar) में कानून का राज है और चरणबद्ध तरीके से काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति में डूब सितारे, एक्टर्स ने दिए खास बधाई संदेश

अपने संबोधन में उन्होंने जहां अपने विकास कार्यों की चर्चा की, वहीं विपक्ष (opposition) पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि 2005 से जब उन्हें काम करने का मौका मिला, तब से सभी धर्म और जाति के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने नौकरी और रोजगार (employment) पर चर्चा करते हुए कहा कि अगले एक साल के अंदर 10 लाख लोगों को रोजगार (employment) दिया जाएगा। इससे रोजगार पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 लाख हो जाएगी।

मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) ने कहा कि हमने 10 लाख सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन इस साल के अंत तक हम 12 लाख सरकारी नौकरी देंगे। अब तक 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी (government jobs) मिल चुकी है, दो लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम हो रहा है। 2005 से पहले राज्य में स्वास्थ्य केंद्रों (health department) की कमी थी और स्थिति काफी खराब थी। लेकिन जब हमें काम करने का मौका मिला तो हमने स्वास्थ्य विभाग (health department) के क्षेत्र में काम किया। राज्य के सभी अस्पतालों में मरीजों के भोजन के लिए दीदी की रसोई शुरू की गई।

इससे पहले स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और राजद अध्यक्ष लालू यादव के परिवार पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने (Nitish Kumar) कहा कि कुछ लोग अपनी पत्नी को सीएम बना देते हैं। वे परिवार से आगे नहीं बढ़ते, वे अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के बारे में ही सोचते रहते हैं। मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) ने कहा कि जब से हमें शासन करने का मौका मिला है, तब से राज्य में कानून का राज है।

Tag: #nextindiatimes #NitishKumar #IndependenceDay

RELATED ARTICLE

close button