लखनऊ। रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के पर्व पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने इस साल भी महिलाओं के लिए विशेष सुविधा की घोषणा की है। 19 और 20 अगस्त को सभी महिला यात्री (passengers) उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (roadways bus) की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
यह भी पढ़ें-सुभासपा ने बदला चुनाव चिन्ह, अब ‘छड़ी’ नहीं ये होगा नया सिंबल…
इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए सोमवार को रोडवेज (roadways bus) के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देशित किया है। आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने जानकारी दी कि 19 और 20 अगस्त को किसी भी महिला यात्री को रोडवेज बस (roadways bus) में सफर के दौरान टिकट (ticket) नहीं लेना होगा। अगर कोई कंडक्टर (conductor) टिकट लेने की मांग करता है, तो उसकी शिकायत तुरंत की जा सकती है।
इसके अलावा रक्षाबंधन (Rakshabandhan) पर यात्रियों (passengers) की संख्या में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए 17 से 22 अगस्त के बीच सभी रूट्स पर बसों (roadways bus) की संख्या बढ़ाई जाएगी। आगरा परिक्षेत्र की सभी रोडवेज बसें (roadways bus) पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगी, जिससे यात्रियों (passengers) को उनके गंतव्य तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।

इस दौरान लगातार कार्य करने वाले व अधिक से अधिक किमी चलने वाले चालकों और परिचालकों (conductors) को प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा कर कर दी है। साथ ही कहा है कि अधिकारी अनुबंधित बसों (roadways bus) का भी संचालन सुनिश्चित कराएं। प्रोत्साहन अवधि में योजना की पात्रता के लिए सेवा का लोडफैक्टर 64 प्रतिशत से अधिक होने पर ही संबंधित चालक/परिचालक प्रोत्साहन राशि देय होगी।
Tag: #nextindiatimes #roadwaysbus #Rakshabandhan