मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर शाह रुख खान (Shahrukh Khan) का जलवा पूरी दुनिया ने देखा है। वह सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ही नहीं, बल्कि इंडियन सिनेमा के वो बादशाह है। उन्होंने अपने नाम एक और अचीवमेंट कर ली है। उन्हें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल (Locarno Film Festival), 2024 में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड (award) से नवाजा गया है।
यह भी पढ़ें-शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में मिलेगा स्पेशल अवॉर्ड
किंग खान (Shahrukh Khan) को हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ऐसे में शाहरुख (Shahrukh Khan) इस पुरस्कार (award) से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। इस दौरान एक्टर के करियर को ट्रिब्यूट देने के लिए इस फेस्टिवल (Locarno Film Festival) में संजय लीला भंसाली की 2002 की फिल्म ‘देवदास’ दिखाई गई, जिसमें उन्होंने एक अमीर लॉ ग्रेजुएट की भूमिका निभाई थी।

फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और माधुरी दीक्षित ने भी अहम भूमिका निभाई। खुद को मिले इस सम्मान की खुशी में किंग खान (Shahrukh Khan) ने इवेंट में अपना सिग्नेचर पोज (Shahrukh Khan signature pose) दिया, जिसे देख लोग सीटियां बजाने पर मजबूर हो गए। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें किंग खान (Shahrukh Khan) अपनी मौजूदगी से सभी को दीवाना बनाते दिख रहे हैं।
वहीं अपने नाम ये खास अवॉर्ड (special award) करने वाले किंग खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल (Locarno Film Festival) में अपनी खुशी का इजहार भी किया। अवॉर्ड लेने के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने एक लंबी स्पीच दी। ट्रॉफी को दिखाते हुए उन्होंने (Shahrukh Khan) कहा- ‘ये बहुत भारी है।’ इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी को एक साइड रख दिया। इसके बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसकी शुरुआत की।
Tag: #nextindiatimes #ShahrukhKhan #LocarnoFilmFestival