26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

वायनाड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार सुबह केरल पहुंचे। प्रधानमंत्री वायनाड (Wayanad) में भूस्खलन (landslide) प्रभावित इलाकों का दौरा किया। यहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात भी की। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) राहत शिविर में भी गए, जहां वर्तमान में पीड़ित रह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी (PM Modi) ने अस्पताल का भी दौरा किया।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने संसद में बयां किया वायनाड का दर्द, की ये अपील

केरल पहुंचने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने भूस्खलन (landslide) प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। पीएम मोदी (PM Modi) के साथ सीएम पिनाराई विजयन भी मौजूद थे। उन्होंने पुंचिरिमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड (Wayanad) में भूस्खलन (landslide) प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्हें बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी पीएम मोदी (PM Modi) के साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री (PM Modi) शरणार्थी कैंपों में पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी व्यथा सुनी। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों को ढांढस बंधाया और उन्हें कहा कि सरकार (government) उनके साथ है। आपको बता दें कि 30 जुलाई को वायनाड (Wayanad) के चूरलमाला और मुंडक्कई में तेज बारिश के बाद (Wayanad) भूस्खलन हुआ था। इस आपदा में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

वायनाड (Wayanad) के जिला कलेक्टर डी आर मेघश्री के मुताबिक जिला प्रशासन (district administration) ने (landslide) प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने के लिए कदम उठाए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों में छुट्टी का एलान करने के साथ ही सरकारी अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक प्रभावित अंबालावायल गांव और व्यथिरी तालुक के रिहायशी इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Wayanad #PMModi #landslide

RELATED ARTICLE

close button