27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

गाजा के स्कूल पर इजरायल का हवाई हमला, मारे गए 100 से ज्यादा फिलिस्तीनी

डेस्क। गाजा (Gaza) के दाराज जिले में एक स्कूल पर इजरायली (Israel) हवाई हमले (air strike) में 100 से ज्यादा फिलिस्तीनियों (Palestinians) की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार जिस स्कूल पर हमला हुआ वहां विस्थापित नागरिक रह रहे थे। वह जगह को विस्थापित नागिरकों के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें-ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, प्लेन में सवार सभी 61 लोगों की दर्दनाक मौत

गाजा (Gaza) की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दावा किया है कि शनिवार सुबह गाजा (Gaza) के एक स्कूल पर इजरायली हमले (air strike) में 100 से अधिक लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, ” मरने वालों की संख्या 90 से 100 के बीच है और दर्जनों लोग घायल हैं। तीन इज़रायली (Israel) रॉकेट उस स्कूल पर गिरे, जिसमें विस्थापित फ़िलिस्तीनी (Palestinians) रह रहे थे।” गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने कहा कि हमले में “100 से ज़्यादा लोग शहीद” हुए हैं।

बताया जाता है कि स्कूल पर इजरायली हमले (air strike) के कारण पूरे परिसर में भीषण आग लग गई। आग में फंसे हुए फिलिस्तीनियों (Palestinians) की मदद के लिए बचाव अभियान अभी चल रहा है। हमले को भयावह बताते हुए एजेंसी ने कहा कि हमले के दौरान कुछ शवों में आग लग गई। यह हमला (air strike) गुरुवार को गाजा (Gaza) में दो स्कूलों पर इजरायली (Israel) सेना द्वारा किए गए हमले के बाद हुआ है, जिसमें कम से कम 18 लोग मारे गए। उस समय इजरायली सेना ने कहा था कि उसने हमास के कमांड सेंटरों पर हमला किया था।

शनिवार को गाजा (Gaza) शहर के अल-सहाबा क्षेत्र में अल-तबईन स्कूल पर हवाई हमले के बाद, इज़रायली रक्षा बल (IDF) ने कहा कि उसने “परिसर में स्थित हमास कमांड और नियंत्रण केंद्र के भीतर सक्रिय हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला किया है।”अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार बचाव दल गाजा (Gaza) स्कूल की आग में फंसी महिलाओं और बच्चों तक पहुंचने में असमर्थ रहे, क्योंकि इजरायली अधिकारियों ने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद कर दी है।

Tag: #nextindiatimes #Gaza #airstrike #Israel

RELATED ARTICLE

close button