25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

तिहाड़ जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया की ये तस्वीर हुई वायरल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से आबकारी घोटाला (delhi excise scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में जमानत मिलने के बाद अब दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia जेल से बाहर हैं। शुक्रवार देर शाम वह कारागार से बाहर आए। AAP के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर फूट-फूट कर रोने लगीं आतिशी, कहा ये…

शनिवार की सुबह मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) के साथ चाय पीते हुए एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कि जिसमें उन्होंने लिखा कि आजादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद! वह आजादी जो संविधान (Constitution) ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है।

पत्नी के साथ चाय पीने के बाद आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पूजा-अर्चना करने के लिए कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। बता दें सुप्रीम कोर्ट (SC on Manish Sisodia Bail) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जमानत देते हुए कहा कि वो समाज के एक सम्मानित आदमी हैं। इसलिए उनके देश से भागने की कोई आशंका नहीं है। अदालत ने आगे कहा कि Manish Sisodia के खिलाफ जो सबूत अब तक मिले थे। वो जुटाए जा चुके हैं, इसलिए गड़बड़ी की संभावना नहीं लगती।

कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई और ईडी का पक्ष रख रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अरविंद केजरीवाल मामले की तरह ही शर्तें लगाने का अनुरोध किया था। उन्होंने अपील की थी कि सिसोदिया (Manish Sisodia) पर सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) की तरह ही सचिवालय जाने पर रोक लगाई जाए। जिसे अदालत ने ठुकरा दिया।

Tag: #nextindiatimes #ManishSisodia #bail #supremecourt

RELATED ARTICLE

close button