सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के गौराबड़हरी मे कुछ दबंग लोगों के द्वारा एक पीड़ित परिवार (family) को जलेबी की दुकान पर कहासुनी हो गयी; जिसको लेकर दबंगो ने पीड़ित परिवार को मारा पीटा। उधर आज कई दिनों से पीड़ित परिवार न्याय के लिए थाने (police station) का चक्कर काट रहा है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में साइबर फ्रॉड का नया तरीका, निजी मामलों से ऐसे ऐंठ रहे पैसे
पीड़ित परिवार ने बताया कि इस मामले को लेकर आज कई दिनों से थाने (police station) पर जा रहे हैं जिसको लेकर त्रिलोकपुर पुलिस हमारे ऊपर सुलह समझौता कराने मे लगी है। पीड़ित परिवार (family) ने बताया कि हमारे ऊपर त्रिलोकपुर पुलिस (police) भी दूसरे पक्ष का सहयोग करने मे लगी थी तथा सुलह को लेकर पैसे का दबाव बना रही थी।

वहीं पीड़ित द्वारा बताया गया है त्रिलोकपुर पुलिस (police) भी दबंगों के पक्ष मे थी और हमारे ऊपर दबाव बनाने मे लगी थी। जब पुलिस विभाग (police station) ही पीड़ित परिवार (family) की मदद नहीं करेगी फिर न्याय कहा से मिलेगा। आपको बता दें इस मामले में पीड़ित ने सीओ डुमरियागंज (CO Dumariyaganj) के यहाँ न्याय के लिए प्रार्थना पत्र (application) दिया है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #policestation #Siddharthnagar