स्पोर्ट्स डेस्क। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलिंपिक के जेवलिन थ्रो (javelin throw) इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। 26 साल के नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका और दूसरा स्थान हासिल किया। इसी के साथ नीरज (Neeraj Chopra) लगातार दो ओलंपिक (Olympic) में मेडल जीतने वाले भारत के तीसरे ही प्लेयर बने।
यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर
नीरज (Neeraj Chopra) से पहले रेसलर सुशील कुमार और शटलर पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलंपिक (Olympic) में मेडल जीते थे। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो (javelin throw) के नए ओलंपिक (Olympic) रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंका। अरशद के 2 थ्रो (javelin throw) 90 मीटर से ज्यादा के रहे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर भाला फेंक कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
उनकी इस उपलब्धि पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। नीरज (Neeraj Chopra) की उपलब्धि पर PM नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘नीरज एक्सिलेंस के उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है।’ नीरज (Neeraj Chopra) की मां बोलीं- ‘हमारे लिए सिल्वर ही गोल्ड (gold) जैसा, जिसने गोल्ड जीता वह भी मेरा बेटा ही है।’ पिता बोले- ‘इंजरी की वजह से परेशानी हुई, नीरज का मेडल विनेश के जज्बे को समर्पित।’
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के पदक जीतने पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, “पेरिस ओलंपिक (Olympic) में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को बधाई। उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरे देश को प्रेरित किया और अपनी सफलता से देश का उत्साह बढ़ाया। वहीं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने नीरज की चोट पर बात की। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि लोग पदकों पर बहुत अधिक जोर देते हैं। मैं उन लोगों में से हूं जो पदकों के बारे में बात नहीं करते। मुझे लगता है कि अगर प्रक्रिया सही है, तो पदक आएंगे।
Tag: #nextindiatimes #NeerajChopra #Olympic