सिक्किम। सिक्किम (Sikkim) के सोरेंग में आज सुबह-सुबह धरती कांप उठी। इलाके में भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology – NCS) के मुताबिक सोरेंग (Soreng) में भूकंप (earthquake) के झटके सुबह 6.57 बजे महसूस किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-भूकंप के दो जबरदस्त झटकों से दहला जापान, सुनामी का भी अलर्ट जारी
इस भूकंप (earthquake) का केंद्र सिक्किम (Sikkim) के सोरंग (Soreng) इलाके को बताया जा रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। इससे पहले भारत में, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 6 अगस्त को मणिपुर के कामजोंग में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप (earthquake) आया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि (Sikkim) में भूकंप (earthquake) के झटके तेज महसूस किए गए हैं। डर की वजह से बहुत से (Soreng) लोग घर के बाहर निकल आए। लोग सड़कों पर आ गए। कुछ लोगों की नींद ही भूकंप (earthquake) के झटके से खुली। फिलहाल अब तक किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
बता दें कि गुरुवार को जापान (japan) में भूकंप (earthquake) के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। दक्षिण-पश्चिमी जापान में लोगों ने 7.1 तीव्रता के भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए। भूकंप के बाद क्यूशू के मियाजाकी प्रान्त में 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठते हुए देखी गईं।
Tag: #nextindiatimes #Sikkim #earthquake