नई दिल्ली। भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने गुरुवार को संन्यास (retirement) का एलान कर दिया। बुधवार को उन्हें महिलाओं की 55 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से बाहर कर दिया गया था। सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान लोपेज गुजमान (Lopez Guzman) को 5-0 से हराया था।
यह भी पढ़ें-विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, बोलीं भावुक कर देने वाली बात
माना जा रहा था कि विनेश (Vinesh Phogat) का पदक पक्का हो गया है, लेकिन उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। उनके संन्यास (retirement)की खबर से हर कोई स्तब्ध है। वहीं सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) लड़ते-लड़ते थक गईं। माना जा रहा है कि थरूर (Shashi Tharoor) का इशारा केंद्र और बाकी पर था।
कांग्रेस सांसद थरूर (Shashi Tharoor) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘इस सिस्टम से पक गई है ये लड़की, लड़ते-लड़ते थक गई है ये लड़की।’ दरअसल पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई होने के बाद भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने संन्यास (retirement) लेने का एलान कर दिया। उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024।’ उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।
विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के ताऊ महावीर फोगाट ने विनेश (Vinesh Phogat) के संन्यास के फैसले पर कहा, ‘जब भी विनेश आएंगी तो उन्हें समझाएंगे कि अभी और खेलना है और वह अपने संन्यास (retirement) का फैसला बदल लें। हम उनसे दिल छोटा नहीं करने और अभी से 2028 ओलंपिक की तैयारी में जुटने को कहेंगे। मैं, बजरंग पूनिया और हम सभी मिलकर उसे समझाएंगे।’
Tag: #nextindiatimes #VineshPhogat #ShashiTharoor