नेपाल। नेपाल (Nepal) के काठमांडू से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। काठमांडू (Kathmandu) के नुवाकोर्ट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका-7 के सूर्याचौर में एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर (helicopter) क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर (helicopter) में 5 लोग सवार थे। इस हादसे में सभी सवार पांच लोगों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें-Olympics 2024: विनेश फोगाट की जगह अब फाइनल में उतरेंगी ये खिलाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन ने 4 विदेशी पर्यटकों को लेकर काठमांडू (Kathmandu) से सियाफ्रुबंसी के लिए उड़ान भरा था। नेपाल (Nepal) पुलिस ने इस मामले में एक बयान जारी किया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि काठमांडू से रसुवा के लिए उड़ान भरने वाला एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर (helicopter) नुवाकोट के शिवपुरी जिले में पहुंचा। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। नेपाल (Nepal) पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चला रही है।

इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार हेलीकॉप्टर (helicopter) काठमांडू (Kathmandu) से रवाना हुआ था और सयाफ्रूबेन्सी जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना (accident) में कुल पांच लोगों की मौत हुई है, जिनमें से चार चीनी नागरिक हैं। अभी तक दुर्घटना (accident) के कारण का पता नहीं चल सका है।

नेपाल (Nepal) पुलिस के प्रवक्ता डीआईजी दान बहादुर कार्की ने पोस्ट को बताया कि हेलीकॉप्टर (helicopter) में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। मालूम हो कि बीते 24-25 जुलाई को नेपाल की सौर्य एयरलाइंस द्वारा संचालित बॉम्बार्डियर CRJ 200 प्लेन के राजधानी काठमांडू (Kathmandu) के एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय क्रैश हो गई थी। विमान (helicopter) में आग लग जाने से 18 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं पायलट की जान बच गई थी। विमान में 19 लोग सवार थे।
Tag: #nextindiatimes #helicopter #Kathmandu