बांग्लादेश। बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए तख्तापलट के बाद बीएसएफ (BSF) ने भारत-बांग्लादेश (India-Bangladesh) सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बांग्लादेश (Bangladesh) के सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज-जमान ने कहा कि एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी। बांग्लादेश (Bangladesh) में छात्र आंदोलन के आयोजकों ने नोबेल विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनाने का प्रस्ताव रखा है।
यह भी पढ़ें-तख्तापलट के बाद सीमा पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर BSF के जवान तैनात
एयर इंडिया (Air India) एयरलाइन ने बुधवार सुबह राजधानी नई दिल्ली से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच एक विशेष उड़ान का संचालन किया, जिससे छह बच्चों समेत 205 लोगों को भारत लाया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ए 321 नियो विमान से संचालित एयर इंडिया (Air India) का की चार्टर्ड उड़ान मंगलवार देर रात ढाका (Bangladesh) से रवाना हुई, जिसके जरिए छह बच्चों और 199 वयस्कों सहित 205 लोगों को भारत लाया गया है।
एयर इंडिया (Air India) ने ढाका एयरपोर्ट (airport) पर बुनियादी ढांचा संबंधी चुनौतियों के बावजूद इस विशेष उड़ान का संचालन किया है। नई दिल्ली से ढाका के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के इस विमान में कोई यात्री नहीं था। एयर इंडिया (Air India) ने देर रात जारी बयान में कहा कि एयरलाइन नई दिल्ली से ढाका के बीच अपनी दो दैनिक उड़ानों का संचालन बुधवार से बहाल करेगा।
इससे एक दिन पहले कंपनी ने बांग्लादेश (Bangladesh) की राजधानी ढाका के लिए अपनी सुबह की उड़ान को रद्द कर दिया था, लेकिन शाम की उड़ान को तय समय पर रवाना किया था। विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) भी आज से तय समय-सारिणी के मुताबिक ढाका के लिए उड़ानों का संचालन करेंगी। बता दें कि बांग्लादेश (Bangladesh) में विवादास्पद आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने और देश छोड़कर चले जाने के कारण एयरलाइन कंपनियों ने मंगलवार को ढाका के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं।
Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #AirIndia