सिद्धार्थनगर। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow-Agra Expressway) पर भीषण सड़क हादसा (accident) हो गया। यहां तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कन्टेनर मे पीछे से घुस गई। इस हादसे में जिले के सीएचसी (CHC) तिलौली मे कार्यरत डाक्टर (doctor) व कार चालक की मौत हो गई। मौके पर पुलिस (police) पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में डग्गामार वाहनों की भरमार, प्रशासन की मिलीभगत का आरोप
यह हादसा उन्नाव जिले के सिरधरपुर गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कार चालक के साथ-साथ डॉक्टर (doctor) की भी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। डॉक्टर (doctor) सिद्धार्थनगर सीएचसी (CHC) तितौली से आगरा मींटिंग के लिए जा रहे थे तब ही उनके साथ यह हादसा (accident) हुआ। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (police) मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post-mortem) के लिए भेज दिया।

संतकबीरनगर जनपद के खलीलाबाद क्षेत्र निवासी डॉक्टर (doctor) 50 वर्षीय रामनिवास पुत्र बुधईराम मंगलवार सुबह वैगनआर कार से आगरा एक मीटिंग में जा रहे थे। कार चालक खलीलाबाद के ही बड़ी सरौली निवासी सुफियान चला रहा था। मंगलवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर सिरधरपुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर कंटेनर में घुस गई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डॉक्टर (doctor) व चालक को सीएचसी (CHC) में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस (police) ने फोन से स्वजन को घटना की जानकारी दी है।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #CHC #doctor #accident