26 C
Lucknow
Saturday, September 20, 2025

सुपरस्टार सिंगर-3 को मिले दो-दो विनर, अविर्भव और अथर्व ने जीता खिताब

मुंबई। सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ (Superstar Singer) के सीजन 3 को अपने विनर (winners) मिल गए हैं। वैसे तो आमतौर पर रियलिटी शो में शामिल हुए खिलाडियों में से किसी एक कंटेस्टेंट (contestants) को शो का विनर घोषित किया जाता है लेकिन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के इस शो में दो कंटेस्टेंट (contestants) को विनर का टैग मिला है।

यह भी पढ़ें-सना मकबूल ने जीती Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी, रनर अप रहे नैजी रैपर

झारखंड के अथर्व बक्शी और केरल के अविर्भव (बाबू कुट्टन) दोनों इस शो के विनर बने हैं। दरअसल दोनों के बीच मुकाबला टाई हो गया था, जिस वजह से दोनों को ही विनर (winners) अनाउंस किया गया। ट्रॉफी (trophy) के साथ-साथ दोनों को 20 लाख रुपये का चेक भी दिया गया है। शो (Superstar Singer) के ग्रैंड फिनाले में अथर्व और अविर्भव का मुकाबला और 7 कंटेस्टेंट के साथ था। पिछले हफ्ते नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने ग्रैंड फिनाले में पहुंचे टॉप 9 कंटेस्टेंट के नामों की घोषणा की थी।

सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer) के टॉप 9 कंटेस्टेंट में अथर्व बख्शी और अविर्भव एस के साथ लाइसेल राय, शुभ सूत्रधार, पीहू शर्मा, क्षितिज सक्सेना, मास्टर आर्यन, देवनसरिया के और खुशी नागर का नाम भी शामिल था। हालांकि अपने साथी कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर अथर्व और अविर्भव इस सिंगिंग रियलिटी शो (reality show) के विनर बन गए। इन दोनों में इनाम की राशि आधी-आधी बांटी जाएगी। यानी 20 लाख में से अथर्व को 10 लाख रुपये तो अविर्भव को 10 लाख रुपये मिलेंगे।

अथर्व बक्शी (Atharv Bakshi) शो में पहले दिन से ही अपनी मैजिकल आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बनाते आए हैं। फिर चाहें शो की जज नेहा ने उनकी तारीफ की हो या उनकी सिंगिंग (singing) सुनने के बाद लक्ष्मीकांत भावुक हो गए हो। वहीं अविर्भव ने भी अपनी सिंगिंग (singing) से उदित नारायण और गीता कपूर समेत कई लोगों को चौंका दिया था। दोनों शो के विनर (winner) बनने के बाद काफी खुश हैं।

Tag: #nextindiatimes #SuperstarSinger #winners

RELATED ARTICLE

close button