19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा लुढ़का; रूपये की भी हालत खस्ता

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों (global markets) के धराशायी होने की वजह से सोमवार 5 अगस्त 2024 को भारत के शेयर बाजार (stock market) में हाहाकार मचा हुआ है। शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 2,401 से अधिक अंक की भारी गिरावट के साथ खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 489 से अधिक अंकों का गोता मार दिया।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 24800 के नीचे; सेंसेक्स का भी बुरा हाल

फिलहाल बीएसई (BSE) सेंसेक्स (Sensex) 2,401.49 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 78,580.46 अंक के स्तर पर कारोबार शुरू किया। एनएसई (NSE) निफ्टी भी 489.65 की भारी गिरावट के 24,228.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले शुक्रवार 3 अगस्त 2024 को सेंसेक्स (Sensex) 885.60 अंक या 1.08 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 80,981.95 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी (Nifty) भी 293.20 अंक या 1.17 फीसदी फिसलकर 24,717.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया था।

शुरुआती कारोबार (stock market) में सेंसेक्स (Sensex) में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से करीब 28 कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए हैं। सिर्फ सनफार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ के साथ कारोबार कर रहे है। जिन कंपनियों के शेयर धराशायी हो गए हैं, उनमें प्रमुख रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), पावरग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड ट्रुबो, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक आदि शामिल हैं।

सबसे अधिक टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में 4.18 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा स्टील का शेयर है, जिसमें 3.35 फीसदी की गिरावट है। उधर भारतीय शेयर बाजार (stock market) में बिकवाली के साथ रुपया भी लाइफ टाइम लो पर पहुंच गया है। सोमवार को खुलते ही भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया 83.75 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 83.78 पर खुला, और इससे आगे फिसल गया।

Tag: #nextindiatimes #stockmarket #Sensex

RELATED ARTICLE

close button