वायनाड। केरल के वायनाड (Wayanad) में हुए भूस्खलन (landslide) के बाद राहत और बचाव कार्यों का आज पांचवां दिन है। अब तक मृतकों का आंकड़ा 308 हो चुका है। अभी भी शवों की तलाश जारी है। भारतीय सेना (Indian Army) के लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel) विकास राणा ने बताया कि आज भी कल की ही तरह विभिन्न जोन्स के लिए अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें-वायनाड में 100 घर बनवाएगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने बताया ‘भयानक त्रासदी’
टीमों के साथ वैज्ञानिक (Scientists) और स्निफर डॉग्स भी मौजूद रहेंगे। सेना के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य (rescue work) में मदद कर रहे हैं। वहीं, 134 लोगों के शरीर के सिर्फ अंग बरामद हुए हैं। 74 अज्ञात शवों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस बीच केंद्र सरकार (central government) ने पश्चिम घाट को इकोलॉजिकली सेंसिटिव एरिया (ESA) घोषित करने के लिए ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है।
केरल के आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक शव या शरीर के अंग को एक पहचान संख्या दी जाएगी। निर्देशों (instructions) में कहा गया है कि अवशेषों के सभी नमूने, तस्वीरों या वीडियो और शरीर से जुड़ी भौतिक वस्तुओं का भी रिकॉर्ड में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा।

केरल सरकार (Kerala government) की अपील पर सेना की नॉर्दर्न कमांड से एक जावेर रडार और तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू ऑर्गेनाइजेशन से चार रेकी रडार और इनके ऑपरेटर्स आज दिल्ली से वायनाड के लिए रवाना होंगे। इनका इस्तेमाल राहत और बचाव कार्यों में किया जाएगा। वायनाड (Wayanad) में भूस्खलन (landslide) प्रभावित जगह पर मशहूर अभिनेता मोहनलाल भी पहुंचे। मोहनलाल भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। ऐसे में भूस्खलन (landslide) वाली जगह पर मोहनलाल सेना की वर्दी में पहुंचे और वहां सेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और उनके द्वारा किए जा रहे कामों की तारीफ की।
Tag: #nextindiatimes #Wayanad #landslide