आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में आज सुबह हड़कंप मच गया। यहां दो युवक ताजमहल (Taj Mahal) में गंगाजल चढाने पहुंच गए। अखिल भारत हिंदू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) का दावा है कि दोनों ने अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया है। बता दें कि ताजमहल (Taj Mahal) में जाते हुए युवकों ने वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-वायनाड में 100 घर बनवाएगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने बताया ‘भयानक त्रासदी’
वायरल वीडियो (viral video) में दोनों युवक ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अब वह अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव। अंदर मुख्य मकबरे पर पहुंच कर उन्होंने तहखाने के पास खड़े होकर बोतल से जल डाला। उन्होंने ताजमहल (Taj Mahal) के दीवार पर ओम का स्टीकर चिपका कर उस पर जल चढ़ाया। अब CISF ने पकड़कर युवकों को पुलिस (police) के हवाले कर दिया है।
मामले में डीसीपी सूरज राय ने कहा कि गंगाजल चढ़ाया या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इसके पहले भी आगरा (Agra) ताजमहल (Taj Mahal) को तेजोमहल मानकर एक महिला कांवड़ चढ़ाने के लिए पहुंच गई थी। महिला ने कहा कि उसे भोलेनाथ ने सपना दिया है।

हालांकि पुलिस (police) ने महिला को ताज वैरियर पर रोक लिया था और उसे समझा कर घर भेज दिया था। अखिल भारत हिन्दू महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) ने इसकी जिम्मेदारी ली है। महासभा (Akhil Bharat Hindu Mahasabha) के विनेश चौधरी और श्याम को ताजमहल (Taj Mahal) में गंगाजल चढ़ाने पर पकड़ा गया है। दोनों कांवड़ लेकर शुक्रवार रात मथुरा पहुंचे थे। शनिवार सुबह ताजमहल (Taj Mahal) पहुंचकर उन्होंने गंगाजल चढ़ाया।
Tag: #nextindiatimes #TajMahal #police #Agra