हिमाचल प्रदेश। प्राकृतिक आपदा झेल रहे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब भूकंप (earthquake) से धरती हिल गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह हिमाचल के लाहौल-स्पीति में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप (earthquake) की तीव्रता 3.2 बताई जा रही है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, इसकी गहराई 5 किलोमीटर मापी गई है।
यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत
जिले के विभिन्न हिस्सों में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए, जिससे भारी बारिश और इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियों में इजाफा हुआ बता दें कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) अभी बाढ़ और भूस्खलन (landslide) से जूझ रहा है। शिमला में बादल फटने (cloudburst) से कई गांव तबाह हो गए हैं। अभी तक पांच लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं।
भूकंप (earthquake) आते ही लोगों में हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। बादल फटने से आई तबाही से लोग पहले से ही डरे हुए हैं। इस बीच भूकंप (earthquake) ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। उधर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बचाव और राहत का काम तेज करने की कोशिशें की जा रही हैं। हिमाचल (Himachal Pradesh) के कई हिस्सों में सड़कें और पुल बह गए हैं। कई मौतें हुई हैं और बहुत-से लोग घायल हैं।
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की ओर से सीएम सुक्खू से बात करने के बाद शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा और अन्य जिलों में भी बचाव का काम तेज हो गया है। सेना, एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के लोग काम में जुटे हैं। मंडी जिले में तीन मौतों और करीब बीस के घायल होने की पुष्टि सुबह तक हो चुकी थी। मंडी में नदियों और डैम के जल ने मनाली का रास्ता काट दिया है।
Tag: #nextindiatimes #HimachalPradesh #earthquake