27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

इजरायल ने लिया बदला, हमास चीफ इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या

तेहरान। इजराइल (Israel) ने अपने सबसे बड़े दुश्मन और हमास प्रमुख हानिया इस्माइल को मार गिराया है। दूसरे शब्दों में कहें तो इजराइल (Israel) ने आतंकी संगठन हमास (Hamas) की कमर तोड़ दी है। हमास (Hamas) ने खुद अपने प्रमुख नेता इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि की है। हमास (Hamas) प्रमुख की हत्या ईरान की राजधानी तेहरान में की गई।

यह भी पढ़ें-तुर्की की धमकी के बाद भड़का इजरायल, मंत्री बोले-‘सद्दाम हुसैन जैसा हाल होगा’

62 वर्षीय इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे। फिलिस्तीनी समूह ने एक बयान में कहा कि हमास (Hamas) प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक बॉडीगार्ड की तेहरान में हत्या कर दी गई है। वहीं, ईरान (Iran) के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने इसकी पुष्टि की है। ईरानी आईआरजीसी ने कहा है कि हानिया और उनके एक गार्ड की तेहरान में उनके आवास पर हत्या कर दी गई है।

बता दें कि इससे पहले इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) के तीन बच्चों और 4 पोते-पोतियों को भी अप्रैल में इजरायल (Israel) ने हवाई हमले में मार दिया था। इतना ही नहीं पिछले महीने हानिया की बहन की भी हत्या कर दी गई थी। इस्माइल हानिया लंबे समय से हमास (Hamas) का राजनीतिक नेतृत्व कर रहे थे। नवंबर के महीने में इजरायल (Israel) ने गाजा में इस्माइल हानिया के घर को भी उड़ा दिया था। इजरायल का दावा है कि हानिया के घर का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं के लिए किया जा रहा था।

गौरतलब है कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इजरायल (Israel) ने इस्माइल हानिया (Hamas chief Haniyeh Ismail) को मारने और हमास समूह को खत्म करने की कसम खाई थी। पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल (Israel) पर हमास (Hamas) द्वारा किए गए अचानक हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे।

Tag: #nextindiatimes #Israel #Hamas

RELATED ARTICLE

close button