22 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

BSP चीफ आर्मस्ट्रांग की हत्या मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई। चेन्नई पुलिस ने रविवार को तमिलनाडु बसपा के अध्यक्ष (BSP chief) के आर्मस्ट्रांग मर्डर केस (Armstrong Murder Case) में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (police) ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान एन विजयकुमार, वी मुकिलन और एन विग्नेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें-BSP चीफ की हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, हिरासत में था हिस्ट्रीशीटर

सभी को कोर्ट (court) में पेश किया गया, जहां से उन्हें 15 दिन की हिरासत में भेज दिया गया। इन तीन गिरफ्तारियों के बाद इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस (Armstrong Murder Case) में पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 20 हो गई है। मामले के एक आरोपी के. थिरुवेंगदम की 14 जुलाई को पुलिस (police) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

दरअसल पुलिस (police) मृतक थिरुवेंगदम को गिरफ्तार करने के बाद हथियार बरामद करने के लिए उसे शहर में एक स्थान पर ले गई थी। इस दौरान थिरुवेंगदम ने पुलिस (police) पर गोली चला दी और हिरासत से भागने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक आत्मरक्षा में उन्होंने थिरुवेंगदम पर गोली चला दी और वह मारा गया। बता दें कि 5 जुलाई को तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (BSP chief) आर्मस्ट्रांग (Armstrong) की कई लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी।

आर्मस्ट्रांग (Armstrong) की हत्या के बाद पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन होने लगे थे। खुद बसपा प्रमुख (BSP chief) और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आर्मस्ट्रांग (Armstrong) को श्रद्धाजलि देने के लिए तमिलनाडु पहुंची थीं। उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांच की थी। वहीं, राज्य के कई विपक्षी पार्टियों ने तमिलनाडु में खराब कानून-व्यवस्था का आरोप लगाया।

Tag: #nextindiatimes #Armstrong #BSP

RELATED ARTICLE

close button