27.9 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

बलिया में ट्रक से टकराई छात्रों से भरी पिकअप, एक की मौत, 16 घायल

बलिया। बलिया (Ballia) में शनिवार सुबह खड़े ट्रक में स्कूली बच्चों से भरी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया, दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई जबकि दर्जन से अधिक घायल हो गए। हादसा (accident) होते ही मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने किसी तरह सभी छात्रों (students) को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक छात्र (students) को मृत घोषित कर दिया। बाकी छात्रों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें-हरियाणा में अजय चौटाला की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे JJP नेता

सभी छात्र (students) नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर में पढ़ते हैं, और सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे। शनिवार सुबह बलिया (Ballia) जिले के फेफना थाना के कपूरी के पास एनएच-31 पर स्कूली बच्चों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में 10 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए। इसमें एक बच्चे (student) की मौत हो गई।

दुर्घटना (accident) के बाद आसपास अफरा तफरी मच गई, आसपास के लोगों ने दौड़कर सभी बच्चों को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। चालक काफी देर तक गाड़ी में फंसा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को केबिन काटकर निकालने में जुटी रही। वहीं एक साथ इतने बच्चों (students) के जिला अस्पताल पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई।

शनिवार की सुबह नरही से शहर की तरफ खाली पिकअप (pickup) जा रही थी। फेफना तिराहे पर माल्देपुर स्थित एक स्कूल के बच्चे (students) इस पर सवार हो गए। इससे पिकअप अनियंत्रित होने लगी। मना करने के बावजूद बच्चे उतरने को तैयार नहीं हुए। फेफना कस्बा व एक पेट्रोल पंप के बीच सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से पिकअप टकरा गई। जोरदार टक्कर के बाद बच्चों (students) में चीख-पुकार मच गई, आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

Tag: #nextindiatimes #students #Ballia #accident

RELATED ARTICLE

close button