सुल्तानपुर। गृहमंत्री अमित शाह की मानहानि केस (defamation case) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट में पेश हुए। यहां उन्होंने बयान दर्ज कराए। जज से कहा- मैं निर्दोष हूं। मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। मामले (defamation case) की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।
यह भी पढ़ें-मानहानि मामले में बयान दर्ज कराने सुलतानपुर कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
सुनवाई में हाजिर होने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को पहले लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, जहां से वह कार से सुल्तानपुर (Sultanpur) के लिए रवाना हुए और सांसद-विधायक अदालत में पेश हुए। कोर्ट में दायर परिवाद पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी ओर से कहा कि परिवाद में कहे गए कथन झूठे और निराधार है। मेरी और पार्टी की छवि को नष्ट करने के लिए राजनीतिक दुर्भावना से ये मुकदमा दायर किया गया गया।
आगे राहुल (Rahul Gandhi) ने कहा कि मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे झूठे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वकील काशी प्रसाद शुक्ला की ओर से मीडिया को यह जानकरी दी गई। उन्होंने बताया कि केस की अगली तारीख 12 अगस्त 2024 को तय की गई है, जिसमें परिवादी अपने साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बेंगलुरु में 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चार अगस्त 2018 को मानहानि (defamation case) का मामला दर्ज कराया था। अदालत ने इस मामले में राहुल को 20 फरवरी को जमानत दी थी।
Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #BJP #Sultanpur