श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में जारी मुठभेड़ (encounter) में बुधवार को एक आतंकी मारा गया। जबकि गोलीबारी में घायल एक जवान शहीद होने की भी खबर है। जबकि एक जवान (soldier) घायल बताया जा रहा है। भारतीय सेना (Indian Army) की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन (Search operation) की जानकारी शेयर की।
यह भी पढ़ें-अब कुपवाड़ा में भी मुठभेड़ शुरू, सेना के जवानों ने आतंकियों को घेरा
इससे पहले सेना (soldier) ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया था कि सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के कोवुत इलाके में आतंकवादियों (terrorists) की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर मंगलवार (23 जुलाई) शाम को एक संयुक्त तलाशी अभियान (Search operation) शुरू किया था। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
सेना (Indian Army) ने पोस्ट में आगे कहा, “24 जुलाई को संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। सतर्क जवानों ने उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद आतंकियों (terrorists) ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों (security forces) ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि एक एनसीओ घायल हो गया। ऑपरेशन (Search operation) अभी भी जारी है।”
गौरतलब है कि जम्मू संभाग के घने जंगल वाले इलाकों में आतंकियों (terrorists) के एक समूह द्वारा सेना (Indian Army) पर घात लगाकर हमला करने के बाद सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ अभियान (Search operation) शुरू कर दिया है। जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ, रियासी, डोडा और कठुआ जिलों में आतंकवाद को खत्म करने के लिए 4,000 से अधिक विशिष्ट कमांडो बल और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित सैन्य कर्मियों को तैनात किया गया है।
Tag: #nextindiatimes #Searchoperation #Kupwara