38 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

बजट भाषण शुरू होते ही चढ़ने लगा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी

नई दिल्ली। आज यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लगातार पेश करने के क्रम में अपना 7वां बजट (budget) पेश कर रही हैं। बजट भाषण (budget speech) 11 बजे शुरू हो गया। हालांकि इससे पहले शेयर बाजार (stock market) में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट भाषण (budget speech) शुरू हो चुका है। इसी के साथ 11 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स (Sensex) 151.70 अंक या 0.19% की तेजी के साथ 80,653.78 स्तर पर है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 38.45 अंक या 0.16% की तेजी के बाद 24,547.70 स्तर पर है। आपको बता दें बजट भाषण (budget speech) में आज कई ऐसे बड़े एलान हो सकते हैं, जिनका सीधा असर शेयर बाजार (stock market) पर पड़ता नजर आएगा।

सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान करती है तो बाजार (stock market) चढ़ या गिर सकता है। सेसेंक्स (Sensex) और निफ्टी शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुलने के बाद सुबह 10 बजकर 16 मिनट के आस-पास लाल निशान पर पहुंच गए थे। सेंसेक्स (Sensex) 180.85 अंक या 0.22 % गिरकर 80,321.23 स्तर पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 71.55 अंक या 0.29% गिरकर 24,437.70 स्तर पर आ गया है।

उधर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा, “मार्केट पार्टिसिपेंट आज एलटीसीजी कर (LTCGs tax) में किसी भी बदलाव पर बारीकी से नजर रखेंगे। अगर एलटीसीजी कर में कोई बदलाव नहीं होता है तो यह बाजार (stock market) के लिए बड़ी राहत होगी और बाजार (stock market) इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकता है”।

Tag: #nextindiatimes #stockmarket #budget

RELATED ARTICLE

close button