29 C
Lucknow
Thursday, September 18, 2025

Microsoft के सर्वर में आई खराबी, कई उड़ाने रद्द, बैंक के काम ठप

नई दिल्‍ली। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी (Microsoft servers are facing technical glitch) के कारण दुनियाभर में उड़ानें बाधित हुई हैं और बैंक परिचालन ठप हो गया है। माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर क्रैश (Server crash) होने के बाद यूके का स्काई न्यूज (Sky News) ऑफ एयर हो गया है।

शुक्रवार को दुनिया के ज्यादातर देशों में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स (Microsoft Windows Users) को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि ज्यादातर यूजर्स ने अपने कंप्यूटर पर विंडोज की खास ‘ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ’ (बीएसओडी) त्रुटि देखी है।

इसका असर एयरपोर्ट, टेलीविजन न्यूज स्टेशन और वित्तीय संस्थानों समेत कई उद्योगों पर पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की क्लाउड सेवाओं (Microsoft Corp.’s cloud services) में तकनीकी दिक्कतों के कारण आज भारत समेत दुनियाभर में बड़े पैमाने पर उड़ानें प्रभावित हुईं। इसके अलावा दुनिया के ज्यादातर देशों में बैंकों की सेवा बाधित हुई है। वहीं, कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, कुछ उड़ानों में देरी हुई, वहीं बुकिंग और चेक-इन भी नहीं हो पा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #microsoft #airlines

RELATED ARTICLE

close button