43.2 C
Lucknow
Tuesday, April 22, 2025

यूपी उपचुनाव को लेकर CM योगी ने बनाई रणनीति, तैयार की ‘स्पेशल 30’ टीम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इंडिया गठबंधन के बीच लड़ाई बेहद रोचक होने वाली है। आज उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (by-election) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की। उन्होंने हर एक ग्रुप से अलग-अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना।

यह भी पढ़ें-विरोध के आगे झुकी योगी सरकार, स्थगित की गई डिजिटल हाजिरी व्यवस्था

जहां बीजेपी (BJP) 10 में से 10 सीटें जीतने के दावा कर रही है, वहीं इंडिया गठबंधन (India Alliance) के लिए राह कितनी आसान हो सकती है इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। आज हुयी बैठक में मुख्यमंत्री (CM Yogi) की तरफ से सभी दसों ग्रुप को यह निर्देश भी दिए गए कि सबको अपने प्रभारी क्षेत्र में हफ्ते में दो दिन तक रात्रि विश्राम करना है। जब तक की चुनाव (election) समाप्त न हो जाए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने पर करना है। इधर एनडीए (NDA) के लिए अपनी फूलपुर, खैर, गाजियाबाद (Ghaziabad) और मझवां सीट पर लड़ाई तुलनात्मक तौर पर आसान होगी, लेकिन मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर कांटे का मुकाबला माना जा रहा है।

बता दें कि प्रदेश में कटेहरी, मिल्कीपुर, करहल, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद (Ghaziabad), मीरापुर, कुंदरकी व खैर विधानसभा सीटों के अलावा कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव (by-election) होना है। करहल, कुंदरकी, कटेहरी, मिल्कीपुर व सीसामऊ सीटों पर जहां सपा का कब्जा रहा है वहीं फूलपुर, खैर व गाजियाबाद सीट भाजपा (BJP) काबिज रही है। मीरापुर की सीट पर एनडीए (NDA) के सहयोगी दल रालोद तथा मझवां की सीट पर निषाद पार्टी का विधायक रहा है।

Tag: #nextindiatimes #CMYogi #BJP #meeting

RELATED ARTICLE

close button