19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, प्रियंका-अखिलेश के निशाने पर योगी सरकार

Print Friendly, PDF & Email

जालौन। यूपी के जालौन (Jalaun) में पुलिस हिरासत (police custody) में हुई युवक की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी की पुलिस हिरासत (police custody) में मौत बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस (police) पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिजनों ने इसे हत्या करार दिया है जबकि पुलिस (police) का कहना है कि मौत हार्ट अटैक (heart attack) से हुई है।

यह भी पढ़ें-भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव को दी सलाह, बोले-‘कांग्रेस भस्मासुर है’

पोस्टमार्टम (post-mortem) रिपोर्ट में शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं मृतक की पत्नी और बहन का आरोप है कि पुलिस (police) ने पहले उसे बुरी तरह पीटा और फिर अस्पताल (hospital) में छोड़कर भाग गए। मृतक के शव पर पुलिस का जुल्म साफ दिखाई दे रहा है। बता दें कि डकोर थाना क्षेत्र में चार दिन पहले संतोष कुमार की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी सरिता की तहरीर पर डकोर पुलिस (police) ने मकान मालिक रामकुमार, उसके भाई निर्भय, पत्नी राधा, आकाश और कार्तिक उर्फ ​​फरसा के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी।

हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस (police) ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था। इस दौरान मकान मालिक राजकुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई और जब उसे उपचार के लिए अस्पताल (hospital) लाया गया तो उसकी मौत हो गई। वहीं प्रभारी पुलिस (police) अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक राजकुमार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें मौत का कारण हार्ट अटैक (heart attack) आया है।

इस पूरे मामले में कांग्रेस (Congress) पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर सवाल उठाया है कि पुलिस (police) का काम जनता की सुरक्षा करना है। उत्तर प्रदेश हत्या और उत्पीड़न का पर्याय बन चुका है। यूपी में हिरासत में मौतों के मामले बढ़ गए हैं। यह जनता के लिए बेहद खतरनाक है। प्रदेश सरकार क्रूर सिस्टम पर लगाम लगाए और कानून व्यवस्था बहाल करे। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लेकर आम आदमी पार्टी तक सभी ने आधिकारिक ट्वीट कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

Tag: #nextindiatimes #police #PriyankaGandhi

RELATED ARTICLE

close button