23.9 C
Lucknow
Thursday, October 31, 2024

देश में अब 25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’, नोटिफिकेशन जारी

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (government) ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने हर साल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ (Constitution Hatya Diwas) के तौर पर मनाने का फैसला किया है। हर साल 25 जून को देश 1975 की इमरजेंसी (Emergency) की अमानवीय पीड़ा को झेलने वालों के महान योगदान को याद करेगा। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-मानहानि मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने किया तलब, 2 जुलाई को होगी सुनवाई

भारत सरकार (government) की ओर से 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ (Constitution Hatya Diwas) के तौर पर मनाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार, “25 जून 1975 को आपातकाल (Emergency) घोषित किया गया था और तत्कालीन सरकार (government) ने सत्ता का घोर दुरुपयोग किया तथा भारत के लोगों पर अत्याचार किया गया। भारत के लोगों को देश के संविधान और भारत के मजबूत लोकतंत्र पर दृढ़ विश्वास है।

इसलिए भारत सरकार (government) ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ (Constitution Hatya Diwas) के रूप में घोषित किया है, ताकि इमरजेंसी (Emergency) के दौरान सत्ता के घोर दुरुपयोग के खिलाफ संघर्ष करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी जा सके। साथ ही भारत के लोगों को यह वचन भी दिया जा सके कि वे भविष्य में किसी भी तरह से सत्ता के घोर दुरुपयोग का समर्थन नहीं करेंगे।

सरकार (government) के इस फैसले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Constitution Hatya Diwas) ने अपनी तानाशाही मानसिकता का परिचय देते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था।

Tag: #nextindiatimes #ConstitutionHatyaDiwas #government

RELATED ARTICLE

close button