मुंबई। एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत, (bride) राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) के साथ शादी (wedding) के बंधन में बंध गए। शुक्रवार रात जियो वर्ल्ड सेंटर में वरमाला के बाद लग्न, सात फेरे और सिंदूर दान की रस्म की गई। शुक्रवार शाम 4:30 बजे बारात एंटीलिया से रवाना होकर जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Center) पहुंची थी।
यह भी पढ़ें-अनंत अंबानी की बारात में जमकर झूमे बराती, वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे दूल्हे राजा
शादी (wedding) के वेन्यू पर पहुंचने के बाद प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान, रजनीकांत, रेसलर जॉन सीना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स ने खूब डांस किया। साथ ही सेरेमनी में श्रेया घोषाल, सोनू निगम (Sonu Nigam) समेत कई आर्टिस्ट ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी। पूर्व ब्रिटिश पीएम टोनी ब्लेयर, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), पूर्व सीएम बिहार लालू प्रसाद यादव और बंगाल सीएम ममता बनर्जी समेत देश-विदेश के 2 हजार से ज्यादा सेलिब्रिटीज और नेताओं ने शादी (wedding) में शिरकत की थी।
दुल्हन (bride) राधिका ऑटोमैटिक पीकॉक थीम के कैरियर ‘मयूरवाहन’ में बैठकर स्टेज तक पहुंचीं। हालांकि इस दौरान राधिका इमोशनल भी गयी। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant-Radhika) ने 7 फेरों के साथ एक-दूसरे से एक खास वादा किया है। दोनों को लिखित प्रतिज्ञा का आदान-प्रदान करते हुए देखा गया। (bride) राधिका ने वादा किया कि उनका घर एक सुरक्षित स्थान होगा, प्यार और एकजुटता से भरा होगा। वहीं, अनंत (Anant Ambani) ने उसके साथ अपने सपनों का घर बनाने का वादा किया।
तीन दिनों के कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को ‘शुभ आशीर्वाद’ कार्यक्रम (wedding) में खास मेहमानों का डिनर होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल हो सकते हैं। वहीं रविवार को ‘मंगल उत्सव’ में रिसेप्शन होगा। खास मेहमानों को मुंबई ले जाने के लिए तीन फाल्कन-2000 जेट किराए पर लिए गए हैं। इसके अलावा पूरे समारोह में 100 से अधिक प्राइवेट जेट इस्तेमाल किए जाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #wedding #AnantRadhika