26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत

Print Friendly, PDF & Email

श्रीनगर। भारत और पाकिस्तान सीमा पर शुक्रवार दोपहर को भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। कश्मीर (Kashmir) के बारामुला के लोगों ने दोपहर लगभग 12:26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप (earthquake) झटके लोग डर गए और घरों से बाहर आ गए। रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप (earthquake) की तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर नीचे रहा।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में भूकंप से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप (earthquake) विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल इससे किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप (earthquake) की तीव्रता 4.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजकर 26 मिनट पर क्षेत्र में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

राष्ट्रीय भूकंप (earthquake) विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है। भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस होने पर लोगों में दहशत का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। फिलहाल अभी तक किसी तरह की कोई अनहोनी की खबर नहीं है। बता दें जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी हमलों के बीच अब शुक्रवार (आज) को करीब साढ़े बारह बजे धरती कांपी है।

बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में कारगिल (Kargil) और लद्दाख (Ladakh) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप (earthquake) की तीव्रता 5.2 मापी गई थी। भूकंप (earthquake) के कारण जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने जानकारी दी थी रात 9 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया। इससे पहले दिसंबर में भी भूकंप आया था।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #Kashmir

RELATED ARTICLE

close button