अलीगढ़। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अलीगढ़ में हाथरस (Hathras) हादसे के पीड़ितों के घर पहुंचकर मुलाकात की। राहुल शुक्रवार सुबह पिलखना गांव में मंजू देवी के घर पहुंचे। हाथरस (Hathras) हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हुई थी। राहुल (Rahul Gandhi) ने परिवार से हादसे की जानकारी ली। पीड़ित परिवार इस दौरान राहुल के गले लिपटकर रोने लगे।
यह भी पढ़ें-हाथरस हादसे में जांच आयोग का गठन, बाबा के आश्रमों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे और हाथरस (Hathras) भगदड़ के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान एक बच्ची कांग्रेस नेता के गले लगकर फफक-फफक कर रोने लगी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी नम आंखों से उनको बताया की कैसे इस हादसे ने उनके परिवार की जिंदगी बदल दी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कुल 25 मिनट तक पीड़ितों के परिवार वालों से मुलाकात की।
बता दें इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पुलिस के अनुसार इस घटना में जान गंवाने वाले 121 लोगों में से 17 अलीगढ़ से थे और 19 लोग हाथरस (Hathras) से थे। बता दें सत्संग के बाद भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में तीसरे दिन पुलिस एक्शन में आई। पुलिस न दो महिलाओं सहित छह सेवादारों को गिरफ्तार किया है।
भगदड़ दुर्घटना के शोक संतप्त परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “दुख की बात है। बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है। काफी लोगों की मृत्यु हुई है..प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं…मुआवज़ा सही मिलना चाहिए…मैं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें…मुआवज़ा जल्दी से जल्दी देना चाहिए…परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है…”
Tag: #nextindiatimes #Hathras #RahulGandhi