26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बिहार के राघोपुर में पीपा पुल से टकराई नाव, मच गई चीख-पुकार

Print Friendly, PDF & Email

बिहार। गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही वैशाली जिले अंतर्गत राघोपुर के कई इलाकों में हालात बिगड़ने लगे हैं। उधर राघोपुर (Raghopur) के रुस्तमपुर कच्ची दरगाह से राघोपुर (Raghopur) आने के दौरान पीपा पुल (bridge) से नाव (Boat) टकराने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें-बिहार में एक और पुल हुआ धराशाई, एक ही सप्ताह में तीसरी घटना

जानकारी के मुताबिक नाव (Boat) कच्ची दरगाह घाट की तरफ से राघोपुर (Raghopur) की तरफ आ रही थी। इसी दौरान यह पीपा पुल (bridge) के ड्रम से टकरा गई। वहीं फिर कुछ लोगों की मदद से पीपा पुल (bridge) के सहारे कुछ लोग को उतारा गया। वही दूसरे नाव लाकर लोगों को नदी (Boat) पार कराया गया। नाव पर करीब 100 लोग सवार थे। नाव (Boat) पर सवार अधिकतर सरकारी शिक्षक थे।

टकराने के बाद नाव (Boat) पर सवार सभी महिला-पुरुष सवारी चिखने और चिल्लाने लगे। नाव पर सवार लोगों के मुताबिक नाव पर करीब 100 से अधिक लोग सवार थे। बताया गया कि राघोपुर (Raghopur) के कच्ची दरगाह रुस्तमपुर घाट पटना की तरफ से नाव (Boat) रुस्तमपुर घाट राघोपुर के लिए खुली थी। इसी दौरान पानी का तेज बहाव होने के कारण नाव पीपा पुल (bridge) से टकरा गया। इस दौरान अफरातफरी मच गई।

नाव (Boat) पर सवार कुछ लोगों ने हिम्मत से काम लिया और नाव को पीपा पुल (bridge) में सटाकर कुछ सवारी को सुरक्षित उतार दिया। इस दौरान जान जोखिम में डालकर नाव से पीपा पुल के ड्रम के माध्यम से पीपा पुल (bridge) पर चढ़े। वही आनन-फानन में दुसरे रूस्तमपुर घाट पर से आनन-फानन में दूसरे नाविक नाव लेकर आए उसके बाद सभी सवारी को सुरक्षित नदी पार कराया गया।

Tag: #nextindiatimes #Boat #bridge #Raghopur

RELATED ARTICLE

close button