27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

…लोग लौट आएंगे क्या? CM योगी के हाथरस दौरे पर अखिलेश का हमला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी के हाथरस (Hathras) में हुई घटना को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हाथरस (Hathras) हादसे के बाद आज सीएम योगी हाथरस (Hathras) पहुंचे है। जिसको लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी (CM Yogi) पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जो लोग चले गए है, वो लौट आएंगे क्या?

यह भी पढ़ें-हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे 27 शव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाथरस में सत्संग में (Hathras) भगदड़ से बड़ी संख्या में हुई मौतों पर शोक जताते हुए घायलों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस घटना को लेकर सरकार (CM Yogi) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम पहले भी होते आते हैं। अगर कार्यक्रम में भीड़ इकट्ठा होती है तो सरकार की जिम्मेदारी है कि सुरक्षा इंतजाम करें। प्रशासन को समय-समय पर लोगों को गाइड करते रहना चाहिए कि भीड़ इकट्ठा न हो।

वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने कहा कि हाथरस (Hathras) भगदड़ घटना दुखद और खतरनाक घटना है। जब यह पहले से कार्यक्रम तय था तो कानून व्यवस्था की सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) ने कहा कि दुख जताते हुए कहा कि सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और मुआवजा बढ़ाना चाहिए।

उधर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें वह आश्रम में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कल उत्‍तर प्रदेश में हाथरस (Hathras) जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को जानलेवा भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में अब तक 116 लोगों के मारे जाने की खबर है।

Tag: #nextindiatimes #AkhileshYadav #Hathras

RELATED ARTICLE

close button