41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

राहुल गांधी के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, हिंदूवादी संगठनों के हमले का खतरा

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर भाजपा उन्हें घेरने में लगी हुई है। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिंदुओं को हिंसक कहकर सनातन का अपमान किया है। भाजपा (BJP) नेता उनके विरोध में बयानबाजी करने के साथ ही सड़क पर उतर रहे हैं। इस सबके बीच दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग से इनपुट मिला हैं कि हिंदू संगठनों से जुड़े लोग कांग्रेस (Congress) नेता पर हमला कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-संसद में खूब गरजे राहुल गांधी, बोले- ‘भाजपा सिर्फ हिंसा कराती है’

ऐसे में दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय के आदेश के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। आवास पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। साथ ही इलाके में रहने वाले कांंग्रेस (Congress) नेताओं पर नजर रखी जा रही है। नई दिल्ली में खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भाजपा (BJP) नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।

दिल्ली में भाजपा (BJP) के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर के सामने और अन्य मुख्य चौराहों पर हाथों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व कांग्रेस (Congress) के विरोध में लिखे नारे वाले पोस्टर लेकर विरोध जताया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को हिंदुओं को लेकर बयान दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस को देर रात इनपुट मिले कि हिंदू संगठनों से नेता राहुल गांधी पर हमला कर सकते हैं। इन संगठनों के लोग नई दिल्ली इलाके में पोस्टर व बैनर आदि लगा सकते हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आवास पर दो प्लाटून फोर्स तैनात की गई है। एक प्लाटून में 16 से 18 पुलिसकर्मी होते हैं। इसके अलावा तुगलक रोड थाने से आठ से 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। नई दिल्ली जिले के बार्डर (border) सील कर दिए हैं। चेकिंग के बाद ही लोगों को नई दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है। नई दिल्ली इलाके में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #BJP

RELATED ARTICLE

close button