अहमदाबाद। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर हादसे के बाद राजकोट हवाई अड्डे (Rajkot airport) की कैनोपी (canopy) गिरने की घटना सामने आई है। राजकोट के हीरासर में बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (airport) की कैनोपी का एक बड़ा हिस्सा बारिश में गिर गया। राजकोट एयरपोर्ट (Rajkot airport) की घटना में गनीमत यह रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें-दिल्ली IGI एयरपोर्ट T1 टर्मिनल की गिरी छत, एक की मौत; 8 घायल
हवाई अड्डे (airport) के निदेशक दिंगत बहोरा के अनुसार बारिश के कारण हवाई अड्डे के आगे की छत में जलभराव हो गया था। इसके चलते यह हादसा हुआ। बहोरा ने कहा इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। एक दिन पहले दिल्ली (Delhi) के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत गिर गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत होने के साथ चार अन्य घायल हो गए थे। हीरासर (Hirasar) में बने राजकोट के नए एयरपोर्ट (Rajkot airport) का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
राजकोट हवाई अड्डे (Rajkot airport) के बाहर जिस हिस्से की छत गिरी है। वहां पर यात्री (passenger) पिकअप और ड्रॉप होता है। संयाेग से जब यह छत गिरी तो वहां पर कोई नहीं था। ऐसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। साल भर पहले शुरू हुए राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Rajkot airport) की छत गिरने के मुद्दे पर कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी को निशाने पर लिया है। गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के नेता अमित चावड़ा और इंडियन नेशनल यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने निशाना साधा है।
श्रीनिवास ने इस मुद्दे पर गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के ट्वीट को कोट करके निशाना साधा है, तो वहीं दूसरी तरफ अमित चावड़ा ने लिखा है कि 27 जुलाई 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने राजकोट के हिरासर एयरपोर्ट (Rajkot airport) का उद्घाटन किया था जिसकी छत आज पहली ही बारिश में ध्वस्त हो चुकी है। मोदीजी सीएम थे तब गुजरात (Gujarat) मे भी ऐसे ही बेहद घटिया क्वॉलिटी के रास्ते से लेकर काम होते थे और अब भी। क्योंकि मोदीजी कोई भी कॉन्ट्रैक्ट क्वॉलिटी नहीं पार्टी फंड और कमीशन देखकर देते है।
Tag: #nextindiatimes #Rajkot #airport #Congress