34.5 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

दिल्ली एयरपोर्ट हादसे पर मुआवजे का ऐलान, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 20 लाख

नई दिल्ली। दिल्ली में भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (airport) पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एयरपोर्ट (airport) के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी गाड़ियों (vehicles) पर गिर गया, जिसकी वजह से एक सख्स की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे है। इस घटना में पार्किंग (parking) में खड़ी गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली IGI एयरपोर्ट T1 टर्मिनल की गिरी छत, एक की मौत; 8 घायल

इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मृतकों के परिवार और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। उधर हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (nion Civil Aviation Minister) राम मोहन नायडू ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (airport) टर्मिनल हादसे के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतक के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 3-3 लाख रुपये मुआवजा (compensation) देने की घोषणा की है।

बता दें कि यह हादसा शुक्रवार सुबह टर्मिनल (airport) पर हुआ और मंत्री घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (nion Civil Aviation Minister) किंजरापु घटनास्थल पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट (airport) का बाहरी हिस्सा ढह गया। इसका निर्माण 2009 में हुआ था।

उन्होंने कहा कि हम इस दुखद घटना के शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। घायलों की देखभाल की जा रही है। दुर्घटना के दौरान अग्नि सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ, एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें भी मौजूद थीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल टर्मिनल (airport) बिल्डिंग के बाकी हिस्सों में स्थिति नियंत्रण में है। हर चीज की गहनता से जांच की जा रही है।

Tag: #nextindiatimes #airport #delhi #NDRF

RELATED ARTICLE

close button