एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां वसूली करने गई राजस्व टीम (revenue team) को बकायेदार ने जमकर पीट दिया। आरोपी ने राजस्व टीम (revenue team) को पहले तो लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा उसके बाद सरकारी अभिलेख (records) भी फाड़ डाले। पूरी घटना थाना मिरहची क्षेत्र के गांव अमीरपुर की है।
यह भी पढ़ें-एटा में बदमाशों ने डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला, जमकर की मारपीट
थाना मिरहची के गांव नूरनगर निवासी अमीन गंगा सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी सोमेन्द्र निवासी अमीरपुर थाना (police station) मिरहची ने बैंक (bank) से लोन लिया था। इनको पांच लाख 46 हजार 856 रूपये जमा करने थे। वसूली करने के लिए रविवार को नायब तहसीलदार अपनी टीम (revenue team) के साथ गांव अमीरपुर पहुंचे। अमीन के अनुसार बकायेदार ने एक माह में रूपये जमा करने की बात कहीं थी।
एक माह से अधिक का समय पूरा होने के बाद भी जब पैसा जमा नहीं हुआ तो नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे थे। नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) मारहरा ने सोमेन्द्र को साथ चलने के लिए कहा। आरोप है कि आरोपी का बेटा मानवेन्द्र आ गया। वह काफी भड़क गया। आरोप है कि उसने आठ दस लोगों को बुला लिया। मारपीट करते हुए सरकारी दस्तावेजो को फाड़ दिए और पीटने लगे। किसी तरह से जान बचाकर अधिकारी (revenue team) और कर्मचारी मौके से भागने में सफल हुए।
थाना मिरहची में सोमेन्द्र व बेटा मानवेन्द्र के साथ-साथ नरेश, सुखवीर, हीरा सिंह, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया गया है। मिरहची पुलिस (police) ने मामले (case) की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले (case) की जांच की जा रही है। सीओ अमित रॉय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही आरोपियों की
गिरफ्तारी होगी।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #revenueteam