स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम ने वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को 3 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 135 रन बनाए। बारिश की वजह से साउथ अफ्रीका को 123 रनों का टारगेट मिला। अफ्रीका (South Africa) ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली है और सेमीफाइनल (semi-finals) में अपनी जगह पक्की कर ली है।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: RCB का टूटा ट्रॉफी का सपना, ये कारण बने हार की वजह
साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले तबरेज शम्सी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है। साउथ अफ्रीका (South Africa) ने साल 2014 के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। साउथ अफ्रीका की टीम ने जब दो ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए थे। तब बारिश आ गई थी और तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा था। खेल दोबारा शुरू होने पर दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस (Duckworth Lewis) नियम से 17 ओवर में 123 रन बनाने का नया लक्ष्य मिला है।
बारिश की वजह से तीन ओवर कम करने पड़े। साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) और एडन माक्ररम ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। क्लासेन ने 22 रन और माक्ररम ने 18 रनों का योगदान दिया। मार्को जेसन अंत तक आउट नहीं हुए और उन्होंने 21 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका (South Africa) को आखिरी ओवर में जीतने के लिए पांच रनों की जरूरत थी। लेकिन पहली ही गेंद पर मार्को जेसन ने छक्का जड़कर अफ्रीकी टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए रोस्टन चेस ने तीन ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Tag: #nextindiatimes #SouthAfrica #WestIndies