33.7 C
Lucknow
Monday, July 7, 2025

नहीं रहा दाऊद का ‘मददगार’,गैंगस्टर छोटा शकील के करीबी की हुई मौत; जेल में था बंद

मुंबई। गैंगस्टर छोटा शकील (Chota Shakeel) के करीबी रिश्तेदार आरिफ अबुबकर शेख (उर्फ आरिफ भाईजान) की मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आरिफ अबुबकर शेख (Arif Abubakar Shaikh) को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेजे अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था। वह 63 साल के थे।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का किया उद्घाटन

आरिफ और उसके भाई शब्बीर शेख को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से जुड़े आतंकी फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 2022 में गिरफ्तार किया था। तब से वह (Arif Abubakar Shaikh) मुंबई की आर्थर रोड जेल में था। उनके रिश्तेदार के मुताबिक, आरिफ शेख की दो बेटियां हैं। उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। वह स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था। अधिकारी हमें कुछ नहीं बता रहे हैं और हमने जेजे अस्पताल (Hospital) से जानकारी जुटाई है।

बता दें कि फरवरी 2022 में,NIA ने दाऊद, उसके भाई अनीस और छोटा शकील सहित अन्य (Arif Abubakar Shaikh) के खिलाफ हथियारों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग, नकली भारतीय मुद्रा नोटों (fake Indian currency) के प्रचलन, नार्को-आतंकवाद और अन्य आरोपों में उनकी कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया। उन पर आतंकी फंड जुटाने के लिए संपत्ति के अधिग्रहण में शामिल होने और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के साथ सक्रिय सहयोग में काम करने का भी आरोप लगाया गया था।

आरिफ (Arif Abubakar Shaikh) और उसके भाई शब्बीर की गिरफ्तारी के बाद, विभिन्न अदालतों ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कारण बताया गया कि वह दाऊद के संगठित अपराध सिंडिकेट, डी-कंपनी (D-Company) का सदस्य था। शेख के भाई और मोहम्मद सलीम कुरैशी, जिन्हें सलीम फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है, पर गिरोह की आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के लिए संपत्ति सौदों और विवाद निपटान के माध्यम से डी-कंपनी (D-Company) के नाम पर बड़ी मात्रा में धन निकालने में सक्रिय भूमिका निभाने का आरोप लगाया गया था।

Tag: #nextindiatimes #ArifAbubakarShaikh #ChotaShakeel

RELATED ARTICLE

close button