30 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

भारत समेत पूरी दुनिया मना रही योग दिवस, PM मोदी का दिखा अलग अंदाज

डेस्क। भारत समेत विश्व के कई देश आज हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day) मना रहे हैं। योग केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। यही कारण है कि दुनिया भर में योग को बढ़ावा देने के लिए योग दिवस (Yoga Day) मनाया जाता है। आज पीएम मोदी (PM Modi) ने भी श्रीनगर में योग किया।

यह भी पढ़ें-PM मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का किया उद्घाटन

इसी के साथ श्रीनगर (Kashmir) में पीएम मोदी ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में कश्‍मीर के लोगों के साथ योगा किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने योगासन के बाद जनता को संबोधित भी किया। पीएम (PM Modi) ने बताया कि कैसे पूरी दुनिया में भारत योग को बढ़ावा दे रहा है।

योग कार्यक्रम खत्‍म होने के बाद डल झील के किनारे पीएम मोदी (PM Modi) ने जनता के साथ सेल्‍फी भी ली। इसके साथ ही अपने एक्‍स अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा कि डल झील (Dal Lake) में अद्वितीय जीवंतता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (Yoga Day) के अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कहा कि योग सदियों से चला आ रहा है और हमेशा रहेगा। मैं भी पिछले 50 सालों से योग का अभ्यास कर रहा हूं। योग ने लोगों की जिंदगी बदल दी है।

बता दें कि योग दिवस (Yoga Day) की शुरुआत पहली बार साल 2015 में हुई थी। भारत ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 177 देशों का समर्थन मिला, जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को यूएन (UN) ने इसे मंजूरी दे दी। स्वस्थ्य रहने के लिए योग से बेहतर कुछ भी नहीं, भारत के इस मंत्र को आज पूरी दुनिया मान रही है। यही वजह है कि दुनिया भर में योग दिवस (Yoga Day) मनाया जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #YogaDay #PMModi

RELATED ARTICLE

close button