19 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

नई ऊंचाईयों पर शेयर बाजार, 190 अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 23500 पार

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (stock market) में मंगलवार को तगड़ी शुरुआत हुई है। सेंसेक्स (Sensex)-निफ्टी (Nifty) के साथ-साथ निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे हैं। सेंसेक्स (Sensex) 243 अंक चढ़कर 77,235 पर खुला और खुलते ही 77,326 का नया रिकॉर्ड हाई छुआ है।

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार में लौटी मजबूती, Nifty ने बनाया 23,420 का नया हाई

निफ्टी (Nifty) 105 अंक चढ़कर 23,570 पर खुला और 23,573 के हाई पर गया। निफ्टी बैंक 192 अंक चढ़कर 50,194 पर खुला। हालांकि निफ्टी (Nifty) बैंक में कमजोरी आई और ये 270 अंक गिर गया था। डिफेंस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हो रही थी। घरेलू बाजारों (stock market) में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.48 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर (US dollar) के मजबूत होने का दबाव स्थानीय मुद्रा पर पड़ा।

हालांकि विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने उसे समर्थन दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (exchange market) में रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 83.48 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.55 पर बंद हुआ था। सोमवार को बकरीद के मौके पर बाजार (stock market) बंद थे।

दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) 78.91 (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 23,544.50 पर कारोबार करता दिखा। बाजार (stock market) खुलने के बाद यह 23,573.85 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। उधर फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 7.2% कर दिया गया है। रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त के साथ 83.52 पर पहुंच गया।

Tag: #nextindiatimes #stockmarket #Nifty

RELATED ARTICLE

close button