26 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

फिर कटघरे में EVM, एलन मस्क के बाद राहुल गांधी ने भी उठाए सवाल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के 11 दिन बाद एक बार फिर ईवीएम (EVM) पर सवाल उठे हैं। कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने 2024 के नतीजे आने के बाद पहली बार ईवीएम (EVM) पर टिप्पणी की है। एलन मस्क (Elon Musk) के बाद राहुल (Rahul Gandhi) ने इसे ब्लैक बॉक्स बताया है और कहा है कि भारत जैसे देश में किसी को भी इसकी जांच करने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें-इटली में PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, इन दिग्गजों से करेंगे मुलाकात

राहुल (Rahul Gandhi) ने इसके अलावा एक न्यूजपेपर की कटिंग भी शेयर की है जिसमें लिखा है कि मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट जीतने वाले शिवसेना सांसद(शिंदे गुट) रवींद्र वायकर के रिश्तेदार के पास ऐसा फोन है जिससे ईवीएम (EVM) को आसानी से खोला जा सकता है। राहुल (Rahul Gandhi) से पहले मशहूर शख्सियत और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) भी ईवीएम (EVM) को बदलने की बात दोहरा चुके हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ताजा एक्स पोस्ट के बहाने लिखा कि भारत में ई. वी. एम. (EVM) एक “ब्लैक बॉक्स” है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थानों (institutions) में जवाबदेही की कमी होती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है।

आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) भी इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को खत्म कर देना चाहिए। मनुष्यों या एआई द्वारा हैक होने का खतरा भला छोटा लगे, लेकिन यह अभी भी बहुत अधिक है।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #EVM #ElonMusk

RELATED ARTICLE

close button