डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार UGC NET जून की परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, वे UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड (admit card) डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-UGC NET जून 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ये चीज जरूर करें चेक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 18 जून, 2024 को UGC NET जून 2024 की परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा (exam) दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा (exam) शहर 7 जून, 2024 को जारी किया गया था। यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल को शुरू हुई थी और 15 मई, 2024 को समाप्त हो गई थी।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnet.ntaonline.in/frontend/web के जरिए भी यूजीसी नेट 2024 का एडमिट कार्ड (admit card) डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड (admit card) देख सकते हैं। यह परीक्षा (UGC NET) भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ के साथ-साथ ‘जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।
NTA द्वारा UGC NET जून 2024 का आयोजन 18 जून को किए जाने की घोषणा की गई है। परीक्षा (exam) तीन घंटे की होगी और इसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर 100 अंकों का होगा और इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि टीचिंग / रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस आदि विषयों से होंगे। इसके बाद दूसरा पेपर 200 अंकों को होगा और इसमें उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Tag: #nextindiatimes #UGCNET #admitcard #exam